पंचमदा (राहुल देव बर्मन)

 
पंचमदा सचिन देव बर्मन के बेटे थे| सचिनजी ने उनकी फिल्म प्यासा में " सर जो मेरा चकराए" गाना पंचमदाने संगीत दिया था| 
पंचमदाने १९५८ में कागज के फूल, बंदिनी, गाईड, तीन देविया इन फिल्मोमे बतौर म्यूजिक असिस्टेन्ट काम किया| है अपना दिल तो आवारा गानेमे उन्होने माउथ ऑर्गन बजाया|
महमूदजी ने उन्हें १९६१ में अपनी फिल्म छोटे नवाब के लिए म्यूजिक डायरेक्टर लिया।
१९६६ में उन्हें फ़िल्म तीसरी मंजिलमें बतौर म्यूजिक डायरेक्टर सफलता हासिल हुयी।
१९७० के दशकमें राजेेश खन्नाके फ़िल्म कटी पतंगमें किशोर कुमारके साथ सफलता हासिल हुयी। उसी समय उन्हकी शक्ति सामन्तके साथ फ़िल्म आराधनाके सभी गाने मशहूर हुए ।

पंचमदाने किशोर कुमार और अशजीके साथ बहोत गाने सफलताकी सीडी चढ़ते गये।
पंचमदाने महोमद रफी, लताजीके साथभी कई गाने किये।
आशाजी का फ़िल्म हरे राम हरे कृष्ण का गाना का दम आरो दम काफी मशहूर हुआ।
१९७१ में आई फ़िल्म अमर प्रेम के गाने रैना बीत जाएं लताजिने सुपरहिट बना दिया।
१९७१ मेही आये फ़िल्म कांरवा के गानोने बुलंदिया  छु ली। उन्हें फिल्म फेअर से संमानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

Mohamed Rafi

अंकुश चौधरी

Sushant Singh Rajput the star of century