अमिताभ बच्चन महानायक
अमिताभ बच्चनजीका हिंदी फिल्मों मे महत्वपूर्ण योगदान रहा। अमिताभजीने १९७० मे.जंजीर, दीवार, शोले जैसी फिल्मोंमे एंग्री यंग मेन का किरदार निभाया। उन्होंने शुरवाती दोर मे वे दिलीप कुमार से प्रभावित थे। लेकिन उनकी फिल्मों मे वह.अक्सर गरीबों के लिये लडते दिखाई दिये। सन.१९७० की फिल्म शोले ने अमितजीको काफी बडी सफलता दी। अमितजीको १५ बार फिल्म फेअरसे सम्मानित किया गया, और ४१ बार नॉमिनेट किया गया जो हिंदी फिल्मों का रेकॉर्ड है। उन्हें नँशनल एवॉर्डसे भी सम्मानित किया गया। अमितजीको १९८४ मे पद्माश्री से सन्मानित कीया। सन 2001 मे पद्मविभूषण से सन्मानित कीया। और 2015 मे पद्मविभूशन से सन्मानित कीया। बादमे उन्होने छोटे पडदे पे कौन बनेगा करोडपती से पूरी दुनिया बदल दी। यह कार्यक्रम अपने आप मे एक रेकॉर्ड बना। अमितजीने हालहिमे कयी किरदार बडी बखुबी से निभाये। अमितजीने सहिमे इस सदिके महानायक बने।